Jul 26, 2007

Ganesha Mantra


Following are few Ganapathi Mantra's to remember and to chant regularly, each mantra should be treated as one complete phenomenon and one should take time to chant it, with full faith and the image of the deity should fill the mind.

ॐ श्री गणेशय नमः !

ॐ गँ (ग्लौं ) गणपतये नमः ! 

ॐ एकदन्तय विद्महे वक्रतुणडय धीमहि तञो दन्तिः प्रचोदयात् !

ॐ वक्रतुणडय महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नम कुरु मे देवा सर्व कर्येशु सर्वदा !

ॐ गणानाम भूतगणधी सेवितम कपित्थ्य जम्बू फल्चारू भक्षनं

उमासुताय  शोक  विनाशकारकम नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजं !


ॐ शुक्लाम्बरधरं   विष्णुं  शशिवर्णं चतुर्भुजम  प्रसन्नवदनं  ध्यायेत सर्वा विघ्नोपशान्तये !


ॐ सुमुखास्चा एकदंतस्चा कपिलो गजकर्नाकाः . लम्बोदारास्चा विकटो विघ्नानाशो गणाधिपाः .. धूम्रकेतुर्गणध्यक्षो बलाचंद्रो गजणानाः . द्वादाशैतानी नामानी यह पठेतः श्रुनुयादापी .. विद्याराम्भे विवाहे चा प्रवेशे निर्गमे तथा सन्ग्रमे संकटश्चैवा विघ्नः तस्य ना जयते ॥

ॐ विनायाकं गुरुं भानुं ब्रह्मविश्नुमाहेश्वरण् सरस्वतीं प्रणम्यदौ सर्व कर्यार्थे सिद्धये .. !

ॐ अगजाननं   पद्मार्कं  गजाननं  अहर्निशम  !
अनेकदंतं  भक्तानां  एकदन्तं  उपास्महे !!

ॐ श्रीं  ह्रीं  कलीं क्लोव्म गंणपतये वर वरद सर्वजनमय वसमानय् स्वः ! 

Ganesha Yantra:


ॐ नमः शिवाय!

Sianala, Montreal, July 2007.




-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments: